परेश रावल, वरुण धवन समेत हजारों लोगों ने पीएम मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और परेश रावल ने रविवार को नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं;

Update: 2024-06-09 23:37 GMT

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और परेश रावल ने रविवार को नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर शुभकामनाएं दीं।

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "भारत की जनता हमारे नेता नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के इस ऐतिहासिक मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं देती है। एक बात याद रखें कि जनता आपसे बहुत प्यार करती है, तो वो सिर्फ तीन तक नहीं गिनेगी आगे भी गिनती रहेंगी। जय हो। जयकार हो।"

इस बीच, बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने भी पीएम मोदी को बधाई दी।

वरुण धवन ने एक्स अकाउंट पर लिखा, "नरेंद्र मोदी को ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल और शपथ ग्रहण समारोह के लिए बधाई। आप हमारे देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। हरि ओम।"

वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा ने 3 जून को एक बच्ची का स्वागत किया। दोनों ने जनवरी 2021 में शादी की थी।

Full View

Tags:    

Similar News