नौकरी दिलाने के नाम पर 100 से ज्यादा लोगों से लाखों की ठगी

 कई मल्टीनेशनल कंपनियों व स्कूलों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 6 युवतियों व 2 युवकों को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने हिरासत में लिया है;

Update: 2017-08-31 14:51 GMT

नोएडा। कई मल्टीनेशनल कंपनियों व स्कूलों में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले 6 युवतियों व 2 युवकों को कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने हिरासत में लिया है।

आरोप है कि ये लोग साइन डॉट कॉम पर सीवी अपलोड करने वाले लोगों से संपर्क कर उनसे नौकरी दिलाने के नाम रुपए ठगते थे। आरोप है कि आरोपी अब तक करीब 100 से ज्यादा युवक और युवतियों से लाखों की ठगी कर चुके है। पुलिस का कहना है कि युवतियों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

आरोपी कबीर निवासी लक्ष्मीनगर दिल्ली व रविन्द्र निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया गया है।  पुलिस के मुताबिक सेक्टर-18 जॉब प्लाजा में एडवांस प्लानिंग ट्रेनिंग के नाम पर एक ऑफिस है। 

Tags:    

Similar News