राइस मिल में हजारों का माल पार

बंद पड़ी हुई बजरंग राइस मिल के अंदर स्थित प्रहलाद गर्ग के आफिस के दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर वेल्डिंग मषीन का 15 मीटर वायर, वेल्डिंग राड का पैकेट, कुल जुमला 4670 रू. का सामान ले उड़े;

Update: 2017-10-05 15:45 GMT

खरसिया।  बंद पड़ी हुई बजरंग राइस मिल के अंदर स्थित प्रहलाद गर्ग के आफिस के दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर वेल्डिंग मषीन का 15 मीटर वायर, वेल्डिंग राड का पैकेट, होल्डर और 600 रू. नगद मिला कर कुल जुमला 4670 रू. का सामान ले उड़े। आफिेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक चोरी के कार्य में संलिप्त दिखाई दिये हैं।

पुलिस ने प्रहलाद गर्ग की सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 454 ताहि. का अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1 अक्टूबर 2017 को दोपहर 1-4 बजे के बीच बंद पड़ी बजरंग राईस मिल गौषाला के पास में प्रहलाद गर्ग उम्र 56 वर्ष वल्द स्व. बनवारीलाल गर्ग का आफिस हैं। साथ ही मिल प्रांगण में 13 नग लोडर, 18 नग हाईवा, 3 नग एलक्यूटी मषीन, 1नग पिकप, 1 नग टैम्पू खड़ी है। 2 अक्टूबर को जब प्रहलाद गर्ग राईस मिल गया तो देखा कि ताला टूटा हुआ था और कैमरे का वायर भी टूटा हुआ था।

मिल के अंदर आफिस का दरवाजा का ताला जो टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो  सभी सामान अस्त व्यस्त पड़ा हुआ था। प्रहलाद गर्ग के अनुसार अभी तक उनकी जानेारी में बेल्डिंग मषीन की 15 मीटर वायर बंल्डिंग होल्डर, बेल्डिंग राड का पैकेट चोरी हुआ है। पूरे सामान को मिलान करने पर चोरी और भी ज्यादा की हो सकती है।

पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी की रिकार्डिंग को अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमें 1 अक्टूबर को दिन में तीन अज्ञात युवक चोरी की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। सूचना पर चौकी प्रभारी सी.एम. मालाकार ने पुलिस टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना भी किया। बहरहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380, 454 ताहि. दर्ज कर विवेचना कर रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News