जो गोडसे की पूजा करते हैं, उनसे केरल को कुछ सीखने की जरूरत नहीं: विजयन

केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि जो गोडसे की पूजा करते हैं, उनसे केरल को कुछ सीखने की जरूरत नहीं है;

Update: 2017-10-05 13:45 GMT

नई दिल्ली। केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा है कि जो गोडसे की पूजा करते हैं, उनसे केरल को कुछ सीखने की जरूरत नहीं है।

मार्कसवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा)के आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर पी विजयन का एक चित्र पोस्टकरतेहुए कहा गया है –

“जो गोडसे की पूजा करते हैं, उनसे केरल को कुछ सीखने की जरूरत नहीं है- पिनराई विजयन”

उधर माकपा ने केरल में आरएसएस का आतंक कहते हुए 4 मिनट 40 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा है कि आरएसएस तुमने लंबी दूरी के धावक और नवोदित प्रतिभा सथयान को क्यों मारा ?

बता दें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह केरल में ‘जनरक्षा यात्रा’ को बीच में ही छोड़कर उल्टे पाँव वापस दिल्ली लौट गए। हालाँकि भाजपा ने इसके पीछे कोई स्पष्ट वजह नहीं बताई, सिर्फ इतना कहा गया कि ‘किसी जरूरी काम’ की वजह से शाह दिल्‍ली वापस लौटे हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यात्रा में भाजपा का झंडा ढोने वालों से ‘जय जय सीपीआई-एम’ के नारे सुनकर अमित शाह उल्टे पाँव दिल्ली लौटे। भाजपा केरल में माकपा केकथित आतंककेखिलाफ‘जनरक्षा यात्रा’ निकाल रही है।

pic.twitter.com/kJEUUwjnqM

— CPI (M) (@cpimspeak) October 5, 2017

#RSSTerror in Kerala!
RSS why did you kill Sathyan?https://t.co/a5C1Uddfnl

— CPI (M) (@cpimspeak) October 5, 2017

The mammoth turnout at #JanaRakshaYatra in Payyannur reflects the anger among people of Kerala against communist atrocities. pic.twitter.com/2DNQQQHcWV

— Amit Shah (@AmitShah) October 3, 2017

Tags:    

Similar News