'काऊ हग डे' पर तंज कसने वालों पर दया आती है, देश में गौ माता के पूजन की परंपरा है पुरानी - परशोत्तम रूपाला

14 फरवरी को 'काऊ हग डे' के रूप में मनाने की अपील का स्वागत और समर्थन करते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री एवं परशोत्तम रूपाला ने कहा है कि गाय माता हमें सब कुछ देती हैं;

Update: 2023-02-10 05:38 GMT

नई दिल्ली। 14 फरवरी को 'काऊ हग डे' के रूप में मनाने की अपील का स्वागत और समर्थन करते हुए केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री एवं परशोत्तम रूपाला ने कहा है कि गाय माता हमें सब कुछ देती हैं, पोषण करती हैं, इनका स्मरण करने से ही कल्याण होता है और देश में गौ माता के पूजन की बहुत पुरानी परंपरा है।

संसद भवन परिसर में एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की तरफ से 14 फरवरी (जिसे वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता ) को 'काऊ हग डे' के रूप में मनाने की अपील पर मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री रूपाला ने कहा कि देश में गौ माता के पूजन की बहुत पुरानी परंपरा रही है और अगर इसे अच्छे से मनाने की अपील हो रही है और लोग बहुत अच्छी तरह से स्वीकार भी कर रहे हैं, यह बड़ी खुशी की बात है।

वेलेंटाइन डे को 'काऊ हग डे' के रूप में मनाने की अपील की आलोचना और तंज कसने वालों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि कोई गौ माता से प्यार करने पर भी तंज कसता है तो उस पर दया आनी चाहिए, उस पर गुस्सा नहीं करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 14 फरवरी प्रेम का दिन है और इसलिए इस दिन लोग गौ माता को प्रेम करें।

Full View

Tags:    

Similar News