दिल्ली में कोविड-19 के इस साल के सबसे कम 85 नए मामले, 9 मरीजों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले सामने आए जो इस साल के दैनिक संक्रमण मामलों में सबसे कम हैं हालांकि इस महामारी से इस अवधि में नौ और लोगों की मौत हो गई;

Update: 2021-06-27 09:01 GMT

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 85 नये मामले सामने आए जो इस साल के दैनिक संक्रमण मामलों में सबसे कम हैं हालांकि इस महामारी से इस अवधि में नौ और लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के मुताबिक इस अवधि में 85 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 14,33,675 तक पहुंच गयी है और मृतकों के आंकड़े 24,961 हो गए हैं जबकि 158 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 14,07,116 हो गयी है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर घटकर अब 0.12 फीसदी रह गई है।

इस दौरान नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,961 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर 1.74 फीसदी पर बरकरार है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 72,920 नमूनों का परीक्षण किया गया और 166310 कोरोना वायरस के टीके लगाए गए हैं जिनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या 1,47,873 रही और दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 18,437 है।

इस बीच, राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी घट कर 1817 रह गयी है।

Full View

Tags:    

Similar News