इस साल कारोबार में उम्मीद से कम वृद्धि होगी: बाबा रामदेव

 योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरूवार को कहा कि पतंजलि की कार्यशैली में बदलाव तथा अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) पर अधिक ध्यान दिये जाने के कारण इस साल कारोबार में उम्मीद से कम वृद्धि होगी;

Update: 2018-09-13 16:34 GMT

नयी दिल्ली।  योग गुरु बाबा रामदेव ने गुरूवार को कहा कि पतंजलि की कार्यशैली में बदलाव तथा अनुसंधान एवं विकास (आर एंड डी) पर अधिक ध्यान दिये जाने के कारण इस साल कारोबार में उम्मीद से कम वृद्धि होगी। 

बाबा ने यहां पतंजलि के गाय के दूध, सौलर पैनल सहित पांच नये उत्पाद लांच करने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साल 12 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था लेकिन इस बार महंगायी, कार्यशैली में बदलाव तथा आर एंड पर अधिक ध्यान दिये जाने के कारण वृद्धि दर पिछले साल की तरह नहीं रहेगी। 

उन्होंने कहा कि वह किसानों को अधिक से अधिक मूल्य देना चाहते हैं और कम से कम मुनाफा लेकर उपभोक्ताओं को सस्ती दरों पर वस्तुओं को उपलब्ध कराने की रणनीति के साथ काम कर रहे हैं। 

उल्लेखनीय है कि पतंजलि ने बाजार में उतरने के बाद पहले कुछ वर्षाें में शत प्रतिशत की वृद्धि हासिल की थी लेकिन अब उसकी वृद्धि दर नरम पड़ने लगी है। 

Full View

Tags:    

Similar News