इस बार पांडू पिंडारा और कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेला नहीं होगा

कोरोना महामारी के चलते हरियाणा के कुरूक्षेत्र और जींद जिले के पांडू पिंडारा तीर्थ स्थलों पर 21 जून को सूर्य ग्रहण के अवसर पर मेलाें का आयोजन नहीं किया जाएगा;

Update: 2020-06-18 17:10 GMT

जींद । कोरोना महामारी के चलते हरियाणा के कुरूक्षेत्र और जींद जिले के पांडू पिंडारा तीर्थ स्थलों पर 21 जून को सूर्य ग्रहण के अवसर पर मेलाें का आयोजन नहीं किया जाएगा।

जिला उपायुक्त डॉ0 आदित्य दहिया ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि जिला प्रशासन ने यह निर्णय कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के दृष्टिगत लिया है। पांडू पिंडारा तीर्थ स्थल पर श्रद्धालुओं के साथ अन्य लोगों के प्रवेश करने पर भी रोक लगाई गई है। लोग तीर्थ स्थल पर जमा न हों इसके लिए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये है कि वे जिले की सीमाओं पर जगह-जगह नाके लगाएं और लोगों को बताएं कि इस बार सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि पांडू पिंडारा ही नहीं बल्कि कुरूक्षेत्र में भी सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं हो रहा है। इसलिए श्रद्धालु सूर्य ग्रहण पर इन दोनों तीर्थ स्थलों के लिये न निकलें।
 


Full View

Tags:    

Similar News