गोवा में इस बार गणेश चतुर्थी अंधेरे में होगी: चंद्रकांत कावलेक

कांग्रेस विधायक दल के नेता नेता एवं क्यूपेम के विधायक चंद्राकांत कावलेकर ने कहा है कि राज्य में बिजली कटौती की मार से इस वर्ष लोगों को अंधेरे में गणेश चतुर्थी समारोह मनाना पड़ेगा;

Update: 2018-09-01 13:36 GMT

पणजी। कांग्रेस विधायक दल के नेता नेता एवं क्यूपेम के विधायक चंद्राकांत कावलेकर ने कहा है कि राज्य में बिजली कटौती की मार से इस वर्ष लोगों को अंधेरे में गणेश चतुर्थी समारोह मनाना पड़ेगा।

कावलेकर ने शुक्रवार को यहां सीएलपी की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गोवा में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। गणेश चतुर्थी में अब महज 10 दिन शेष रह गये हैं।

उन्होंने कहा , “ समय से पहले बिजली व्यवस्था दुरुस्त कर लेनी चाहिए थी , लेकिन अब इसमें भी विलंब की स्थिति है। इस बार गणेश चतुर्थी अंधेरे में होगी। यह पहला मौका है जब सबसे बड़ा पर्व अंधेरे में मनाया जायेगा।”

कांग्रेसी नेता ने कहा कि ऐसी कोई भी उपयुक्त जगह नहीं है , जहां विधायक शिकायत कर सकें। उन्होंने कहा, “ शिकायत करने कौन जायेगा। मुख्यमंत्री नहीं, कोई वित्त मंत्री नहीं। मैं यह जिम्मेदारी ले नहीं सकता। मुख्यमंत्री किसी को प्रभार दे नहीं सकते। अगर वादे पूरे नहीं किये गये तो हम सड़कों पर उतरेंगे और संबंधित मंत्रियों तथा अधिकारियों का घेराव करेंगे।”

Full View

Tags:    

Similar News