संसद का ये सत्र छोटा है , ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है... PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, 'मून मिशन की सफलता के बाद हमारा तिरंगा लहरा रहा है.;
By : एजेंसी
Update: 2023-09-18 10:49 GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं. यहां उन्होंने मीडियो को संबोधित करते हुए कहा, 'मून मिशन की सफलता के बाद हमारा तिरंगा लहरा रहा है. शिवशक्ति पंवाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है. भारत के लिये अनेक संभावना और अवसर है. जी20 की सफलता हमारी विविधता का कारण बना. '
पीएम मोदी ने कहा, संसद का सत्र छोटा है, लेकिन ऐतिहासिक निर्णय का सत्र है. यह सत्र छोटा है लेकिन बहुत मूल्यवान है. यह सत्र बेहद खास है. 75 सत्र की यात्रा वाला है. अनेक प्रकार से महत्त्वपूर्ण ये सत्र है. सभी सांसदों से अपील है कि सभी सासंद उमंग और उत्साह से इस सत्र में भाग लें. रोने धोने के लिए बहुत समय है. पुरानी बुराइयों को छोड़कर नए संसद में अच्छाइयों के साथ आए.