ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है: तेजस्वी यादव
राजद और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जोकीहाट उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत को ‘अवसरवाद पर लालूवाद’ की जीत बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से;
जोकीहाट उप चुनाव मे जीत ‘अवसरवाद पर लालूवाद’ की जीत
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जोकीहाट उप चुनाव में पार्टी उम्मीदवार की जीत को ‘अवसरवाद पर लालूवाद’ की जीत बताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा देने की मांग की ।
Press Conference, Patna https://t.co/4EPrgtgrFs
ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू एक विचार है, एक विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे।
अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश जी को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने का नोबेल पुरस्कार देना चाहिए। pic.twitter.com/fV2QUsFreL
Sh @laluprasadrjd ji showed the path to fragmented opposition to unite in their common goal to dislodge fascist forces.
Better late than never, opposition saw merit in his vision of consolidation and result is their to be seen against 45 parties alliance of BJP. #bypoll
यादव ने जोकीहाट से राजद प्रत्याशी शाहनवाज आलम की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस उप चुनाव में जितना वोट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को मिला, उससे ज्यादा के अंतर से राजद प्रत्याशी की जीत हुई है। इस उप चुनाव का परिणाम यह भी बताता है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में जदयू को मिली 71 सीट पर जीत उसके नेता नीतीश कुमार के चेहरे के कारण नहीं बल्कि राजद नेता लालू प्रसाद यादव के कारण मिली थी ।
ये अवसरवाद पर लालूवाद की विजय है। लालू एक विचार है, विज्ञान है। उन्हें समझने में नीतीश कुमार को कई जन्म लेने पड़ेंगे।
अवसरवादिता के लिए इतिहास कभी नीतीश कुमार को माफ़ नहीं करेगा। नीतीश कुमार को पलटी मारने और जनादेश को अपमानित करने का नोबेल पुरस्कार मिलना चाहिए।
राजद नेता ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के समर्थन से जोकीहाट से उतरे जदयू के प्रत्याशी मुर्शिद आलम को 40016 वोट मिला है जो वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अकेली लड़ी भाजपा को जोकीहाट विधान सभा क्षेत्र में मिले वोट से मात्र 499 वोट ही अधिक है । यह आंकड़ा साबित करता है कि श्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी का अपना कोई जनाधार नहीं है । उन्होंने कहा कि जदयू के जो लोग यह दावा करते थे कि वर्ष 2015 के विधान सभा चुनाव में राजद-कांग्रेस और जदयू महागठबंधन को अपार बहुमत श्री कुमार के चेहरे पर मिली थी, उन्हें जोकीहाट उप चुनाव का परिणाम आईना दिखा रहा है।
प्यारे चाचा नीतीश जी ने बिहार में 2 लाख क़लम की जगह 2 लाख तलवारें बँटवाई। नीतीश चाचा को तलवार बाँटने का ईनाम मिला है।
उन्होंने बिहार में प्यार पर नफ़रत को तरजीह दी।हम मोहब्बत और शांति फैला रहे है।हम वोट व कुर्सी की नहीं अमन और चैन की परवाह करते है।
जनशक्ति ने धनशक्ति को हराया।