उम्मीदवार और पार्टी का नही यह मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि यह चुनाव उम्मीदवार और पार्टी का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है।;

Update: 2023-10-27 16:42 GMT

बैतूल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि यह चुनाव उम्मीदवार और पार्टी का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है।

श्री कमलनाथ आज बैतूल जिले के सुरक्षित घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी राहुल उइके के पक्ष में तहसील मुख्यालय शाहपुर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

श्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश के मतदाताओं पर उन्हें पूरा भरोसा है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे को बैतूल जिले की आमला विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने के पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अब यह बात खत्म हो गई है।

Tags:    

Similar News