कमांडो’ फ्रेंचाइजी का तीसरा संस्करण एक्शन से भरपूर: विद्युत जामवाल
बॉलीवुड के अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म कमांडो-3 में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा;
नयी दिल्ली। बॉलीवुड के अभिनेता विद्युत जामवाल का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म कमांडो-3 में दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। विद्युत जामवाल ने बताया कि ‘कमांडो’ फ्रेंचाइजी का तीसरा संस्करण शानदार एक्शन से भरपूर है और उन्होंने पहले ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है।विद्युत ने कहा, “आप निश्चित रूप से कुछ शानदार एक्शन की उम्मीद कर सकते हैं।वे अभी पटकथा (तीसरा भाग) लिख रहे हैं।
मेरे पास पटकथा या अन्य चीज के लिए ज्यादा आइडिया नहीं है, लेकिन मैं कोरियोग्राफी पर काम कर रहा हूं।” ‘कमांडो’ के तीसरे संस्करण की तैयारी के बारे में विद्युत ने कहा, “जब हमने ‘कमांडो-2’ पर काम शुरू किया तो मारधाड़ वाले दृश्य बनाने की बड़ी जिम्मेदारी हमारे कंधों पर थी, इसलिए हमने इसे यकीनन जबर्दस्त एक्शन सीन करने की कोशिश की है।