दुष्कर्म और बाद में हत्या के बारे में सोचना भी भयावह है: अमिताभ बच्चन
दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या के बारे में सोचने को भी भयावह बताया है;
मुंबई। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और बाद में हत्या के बारे में सोचने को भी भयावह बताया है।
बच्चियों के अधिकार के मुखर प्रवक्ता अमिताभ यहां गुरुवार को अपनी आगामी फिल्म '102 नॉट आउट' के गाने को लॉन्च करने के लिए मौजूद थे। यहां उनसे घटना पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था।
उन्होंने कहा, "इस विषय पर चर्चा करने पर मुझे घिन आ रही है। इस विषय को मत उछालो। इसके बारे में सोचना भी भयावह है।"
Expressing his disgust at the gruesome #Kathua rape case, legendary actor #AmitabhBachchan has said he feels terrible to even talk about it.
Read @ANI story | https://t.co/USJjG3fmzp pic.twitter.com/65J4EaWEdf
बॉलीवुड हस्तियों ने महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे दुष्कर्म और अपराध के मामलों पर चिंता को लेकर अपनी आवाज उठाई है।
Even discussing this issue feels disgusting, don't bring up this issue. It is terrible to even talk about it: Actor Amitabh Bacchan on being asked about his views on rapes in the country as an ambassador for 'Beti Bachao-Beti Padhao' pic.twitter.com/tDp1zh2QEB
गाने के लॉन्च के अवसर पर बिग बी सह कलाकार ऋषि कपूर, जिमित त्रिदेवी के साथ मौजूद थे। फिल्म चार मई को रिलीज होगी।