नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, मामला दर्ज

सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ में रहने वाला पीयूष देवांगन पिता महेश प्रसाद देवांगन उम्र 26 साल द्वारा नौकरी लगाने के नाम इसे तथा इसके भाई मयंक देवांगन से ठगी करने के संबंध में शिकाय वरिष्ठ कार्यालय को दिया गया;

Update: 2018-03-14 12:33 GMT

रायगढ़। सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ में रहने वाला पीयूष देवांगन पिता महेश प्रसाद देवांगन उम्र 26 साल द्वारा नौकरी लगाने के नाम इसे तथा इसके भाई मयंक देवांगन से ठगी करने के संबंध में शिकाय वरिष्ठ कार्यालय को दिया गया था, जिसकी जांच थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा किया जाकर दोनों शिकायतों पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार माह दिसम्बर 2014 को केरियर 4 इंडिया प्लेसमेंट एजेंसी के भानू प्रताप सिंह का पीयूष देवांगन के पास फोन आया , जिसने बोला कि हमारी एजेन्सी का कई टाईअप है । जिसके अंतर्गत टाटा मोटर में डिजाइनिंग इंजिनियर का पद रिक्त है ।

हमारी एजेंसी ने आपको शर्ट लिस्ट किया है । आपका टेलीफोनिक इन्टर व्यू होना हैं । बाकी सलेक्शन और ज्वाइन कराना हमारी जिम्मेदारी है। जिनके झांसे में आकर पीयुष रजिस्ट्रेशन का शुल्क क्रह्य 1685/-  8 दिसंबर 14 को बैंक में जमा करवाया । उसके बाद एजेन्सी के विभिन्न अधिकारियों द्वारा कभी मेल से, मैसेज द्वारा फोन से कम्पनी युनिफार्म, इंश्योरेंस सर्विस टेक्स एच.आर. कमीशन, ट्रेनिंग आदि हेतु एक भारी रकम अलग-2 खातों अलग-अलग नाम से   214128/- जमा करवा लिये किन्तु अब तक पीयूष की नौकरी नहीं लगी है ।  

इसी तह एक अन्य शिकायत पत्र की जांच में पाया गया कि नौकरी 4 प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा पीयुष देवांगन और उसके भाई मयंक देवांगन का विदेश में प्लेसमेंट कराने हेतु एजेंसी से रवि रत्नाकर का फोन आया वह अपने को इस एजेंसी का एचआर बताया और बोला कि आपका प्लेसमेंट हम रूहृष्ट जैसे र्किलोस्कर टाटा स्टील आदि कम्पनी मे करवा देंगे। 

जिसका टेलिफोनिक इंटरव्यू के लिये   1550/-   5 मई 15 को बैंक में पीयूष जमा करवाया और उसकी बातों में आकर टेलीफोनिक इन्टर व्यू शुल्क   6700/- 7/5/15 तथा एचआर शुल्क, बीसा शुल्क, इन्श्यारेंस आदि अन्य शुल्क के काम से एक भारी रकम  268950/- अलग अलग  बैंको के खातों में जमा कराया किन्तु अब तक कोई नौकरी पीयूष तथा उसके भाई की नहीं लगी है । 
दोनों शिकायतों पर क्रमश:  धारा 420,120 बी भादंवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है । 

Tags:    

Similar News