पुलिस की गिरफ्त में आया पशु चोर गिरोह

थाना सिहानी गेट की पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह के बदमाशों को पकड़ा जोकि पूरे एनसीआर में दूध की डेरियों में हथियार के साथ रात में घुस जाते थे;

Update: 2018-04-27 13:48 GMT

गाजियाबाद।  थाना सिहानी गेट की पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह के बदमाशों को पकड़ा जोकि पूरे एनसीआर में दूध की डेरियों में हथियार के साथ रात में घुस जाते थे और डेरियों में बंधे दुधारू पशुओं व उन डेरी में रखे समान और मालिक को बंधक बना कर डकैती के साथ-साथ  भैंस, गाय, बछड़ा और समान को चुराकर ले जाते थे।

इस डकैती में गिरोह के सदस्यों की संख्या 9 से 10 होती थी। लेकिन पुलिस ने इन पशु चोरों को आखिरकार पकड़ने में कामयाबी हासिल कर ली है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक पशु चोरों का गिरोह एक कैंटर के साथ मेरठ से आने वाला है जिस पर पुलिस ने एक टीम गठित कर उनको मोरटा तिराहे राजनगर एक्सटेंशन के पास से जांच के दौरान दबोच लिया।

प्रेस वार्ता में बताया कि पकड़े गए पशु चोरों गिरोह के सदस्यों ने बताया कि हमने दो महीने पहले आटोर नंगला के पास से शिवदत्त शर्मा की डेरी मे रात को नौकर व डेरी के मालिक को बंधक बनाकर सात भैंस, दो गाय, पांच बछड़े, एक बैटरी इन्वर्टर, एक जोड़ी सोने के कुंडल और आठ हजार रुपए नकद लूट लिए थे। हमने पशुओं को एक केंटर गाड़ी में डालकर ले गए थे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि इस्लामुद्दीन पूरे एनसीआर में कॉलोनियों में बनी डेरियों की रेकी करता था और उन डेरियों को ज्यादातर निशाना बनाते थे जो कि सड़क व ऐसी जगह होती थी जहां केंटर गाड़ी आसानी से घुस सके और निकल सके।

अब तक लगभग इन पशु चोरों के गिरोह ने लगभग पांच हजार चोरी के पशुओं को मडीहाई बेच चुके है। पशु चोरों के गिरोह के सदस्य ज्यादातर शनिवार और रविवार को पशु चोरी व डकैती की घटना को अंजाम देते थे ताकि सोमवार को लगने वाले मेले में आसानी से बेच सके।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए पशु चोरों में से दो चोर इस्लामुद्दीन और इरशाद जनपद मुरादाबाद से पशु चोरी की वारदात में वांछित चल रहे थे जिनकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी और अभियुक्त इस्लामुद्दीन हरियाणा राज्य के हिसार से पशु चोरी के आरोप में 6 वर्ष जेल में बन्द रह चुका है इसका एक साथी सहाबुद्दीन थाना मोदीनगर से पशु चोरी में जेल जा चुका है। पुलिस को पूछताछ में बताया कि हमारा एक साथी आफाक को जानकारी रहती थी कि हम पशुबाजार मे चोरी के पशुओं को बेचने आ रहे है।

गिरोह के पास से बरामद हुए गाड़ी व हथियार 

इस्लामुद्दीन, इरशाद, युसुफ, आसिफ, सहाबुद्दीन, असगर, शाहनवाज, लियाकत और वसीम है यह सभी मेरठ के रहने वाले है और यह एनसीआर में पशू चोरी व डकैती डालने के लिए अपने साथ एक केंटर गाड़ी, दो तमंचे, चार ज़िन्दा कारतूस, दस हजार रुपए, दो अंगूठी, एक जोड़ी पाजेब, एक इन्वर्टर, 9 रस्सी पशुओं को बांधने के लिए बरामद किए है। यह सभी शातिर किस्म के अपराधी है और पशुओं चोरी के मामले में पुलिस के लिए सरदर्द बने हुए थे लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते आज इस गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल के साथ साथ राहत की भी सांस ली है।

Full View

Tags:    

Similar News