चोरी का नाबालिग आरोपी चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे

  मुख्यालय में विगत माह से चल रहे सिलसिलेवार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच ने बड़ी सफलता प्राप्त की है;

Update: 2018-02-17 16:27 GMT

बेमेतरा।   मुख्यालय में विगत माह से चल रहे सिलसिलेवार चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में क्राईम ब्रांच ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग के निर्देषानुसार क्षेत्र में मुखबिर लगाया गया था। जिससे खबर पर मिली की एक नाबालिग बालक पिछले कई दिनो से बस स्टैण्ड से प्रथम वाहन से दुर्ग जाता हैं।

सूचना पर क्राईम ब्रांच टीम ने घेराबंदी कर बालक को पकड़ कर थाने लाकर पुछताछ किया। उसने मुख्यालय में 18 दुकानो पर चोरी करने की बात स्वीकारते बताया कि वह दुर्ग स्थित बाल संप्रेक्षण गृह से अपने साथियों के साथ भाग गया था और बेमेतरा आकर दुकानो व पान ठेले में छोटी-मोटी चोरियां करता रहा। बालक के निषानदेही पर चोरी के सामान कीमत रू. 88 हजार 700 रू. सहित 12 हजार 500 रू. नगदी क्राईम ब्रांच ने जप्त किया हैं।

शुक्रवार को  प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र गर्ग ने जानकारी देते बताया कि अपचारी बालक देवकर चैकी अंतर्गत चोरी के मामले में बालक को संप्रेक्षण गृह दुर्ग में रखा गया था। जहां से 7 फरवरी को वह फरार हो गया था। नाबालिग बालक के पिता ने बताया है कि खर्च करने के लिये घर से पैसे नही मिलने के कारण वह चोरी करने लगा।

संप्रेक्षण गृह से फरार होने के बाद बेमेतरा में लुक-छुपकर विगत माह के दौरान नगर के श्याम मार्बल कोबिया, रमा ट्रेंडर्स दुर्ग रोड, शुभलक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स, मां कर्मा एग्रो, मां परमेष्वरी डेली नीड्स, बालाजी प्रोविजन, रिंकू पान ठेला, फल दुकान, अमीत पान सेंटर सभी बेमेतरा शषांक मोबाइल परपोड़ी, यष कृषि दुकान परपोड़ी, उमेन्द्र ताम्रकार परपोड़ी, गंगई से सोना चांदी की मूर्ति, जेवर व राजपूत पान ठेला धमधा तथा फोटो कापी दुकान में उसने चोरी करना कुबूल किया हैं।

जिसके कब्जे से 1 लेनोओ लेपटाप, चांदी के कृष्ण की मूर्ति, 2 चांदी का सिक्का, 1 सोने की बाली, 4 कांसे की ताली, गुटका, सिगरेट, बीड़ी, परफयूम, 3 विभिन्न कंपनी का मोबाइल तथा नकदी 12 हजार 5 सौ रू. को जप्त किया गया हैं। कार्यवाही में क्राईम बां्रच प्रभारी निरीक्षक डी.के. मारकण्डे, प्रआर प्रमोद पाण्डेय, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेष्वर माण्डले, गोपाल सिंह राजपूत, राजकुमार भास्कर, गोंविद सिंह, संदीप साहू, प्रदीप चतुर्वेदी, हेमन्त साहू, मुकेष सिंह राजपूत, ज्ञानेष्वर शुक्ला तथा सिटी कोतवाली निरीक्षक राजेष मिश्रा, सउनि रेषमलाल भास्कर, प्रआर अनुपम शर्मा शामिल थे। 18 चोरी के मामले का हुआ खुलासा, आरोपी से लगभग 89 हजार रूपये के सामान जब्त। 

 

Tags:    

Similar News