चोरी के समान समेत चोर गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है;

Update: 2023-02-16 04:41 GMT

रबूपुरा। कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र अंतर्गत चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही पर चोरी का समान व तमंचा बरामद हुए हैं। समान जब्त कर अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अनुसार गत 7 फरवरी को कस्बा स्थित रुद्र ऑटो मोबाइल बाइक एजेंसी में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसकी छानबीन के दौरान वारदात को अंजाम देने वाले 5 अभियुक्तों को कस्बे के समीप से बुधवार को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके कब्जे से लैपटॉप, मोबाईल, टेबलेट, पेचकस, सब्बल, एक हजार रुपये व दो तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान सचिन, अजय, विकास अंकित समस्त निवासी भाईपुर ब्रह्मानान थाना रबूपुरा एवं हितेश पुत्र ओमदत्त निवासी जाहिदपुर थाना खुर्जा नगर के रूप में हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News