राजस्थान में 10 लाख करोड़ से ज्यादा का होगा निवेश : रावत

राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि आगामी अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रदेश भर में होगा;

Update: 2022-04-28 00:22 GMT

जयपुर। राजस्थान की उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि आगामी अक्टूबर में होने वाले इन्वेस्ट राजस्थान-2022 समिट में 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का निवेश प्रदेश भर में होगा।

श्रीमती रावत ने आज यहां इन्वेस्ट राजस्थान-2022 के आयोजन के संबंध में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं कम समय में और एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराएगी, जिससे प्रदेश में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल विकसित हो और प्रदेशवासियों को रोजगार के ज्यादा अवसर मिल सकें।

उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ 10 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के एमओयू पर कार्य चल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को उद्योगों के लिए ऐसा सकारात्मक माहोैल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए कि कोई भी उद्योगपति राजस्थान के बाहर निवेश करने की नहीं सोचे। उन्होंने कहा कि देश भर के छोटे-बड़े उद्योगों के लिए राज्य सरकार रियायती दरों पर बिजली, पानी, जमीन व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में उद्योगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आगामी दिनों में विभाग के आला अधिकारी सहित पूरी टीम संभागों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों की सुविधा के लिए राजनिवेश पोर्टल प्रारंभ किया जा चुका है, जिसके जरिए उद्योगपति बिना किसी परेशानी के एक ही जगह से सभी जरूरी अनुमति प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि लगभग 14 वरिष्ठ अधिकारी पोर्टल की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं ताकि उद्योगपतियों के सभी कार्य बिना देरी के संपादित हो सकें।

इस अवसर पर राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने कहा कि समिट का ध्येय वाक्य कमिटमेंट और डिलेवरी है, जिसे पूरा करने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ एमओयूज पूरी तरह धरातल पर आएंगे, जिससे प्रदेश में रोजगार मिलेगा और उद्योगों को भी गति मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि इन्वेस्ट राजस्थान 2022 गत 24 और 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होना था लेकिन बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर इसे स्थगित कर दिया गया था।

Full View

Tags:    

Similar News