रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे

दनकौर क्षेत्र के मंडपा गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले;

Update: 2023-06-21 06:35 GMT

दनकौर। दनकौर क्षेत्र के मंडपा गांव में रुपये के लेनदेन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में कई लोगों को चोटें आई हैं। जिनका पास के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मारपीट का विडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस जांच कर मामले में कार्रवाई करने की बात कह रही है। मंडपा गांव में मंगलवार की सुबह रुपये के लेनदेन को लेकर एक ही परिवार के दो पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। जिनके बीच जमकर डंडे चले, साथ ही पथराव भी हुआ।

बाद में पुलिस के मौके पर पहुंचने की सूचना मिलने पर दोनों पक्ष मौके से भाग खड़े हुए। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से दोनों पक्षों के बीच रुपये के लेनदन को लेकर कहासुनी होती भी आ रही थी।

इस बारे में कोतवाली प्रभारी दनकौर सजंय सिंह का कहना है कि विवाद की सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची। उससे पहले दोनों पक्ष वहां से भाग गए। मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News