कर्नाटक की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है: सिद्धारमैया

 कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) एवं कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारमैया ने प्रेस में आयी रिपोर्टों का खंडन करते हुए आज स्पष्ट किया कि राज्य की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं;

Update: 2018-09-18 16:18 GMT

बेंगलरु।  कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) एवं कांग्रेस समन्वय समिति के अध्यक्ष सिद्दारमैया ने प्रेस में आयी रिपोर्टों का खंडन करते हुए आज स्पष्ट किया कि राज्य की गठबंधन सरकार को कोई खतरा नहीं है।

सिद्दारमैया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,“कांग्रेस नेताओं के साथ कोई वैचारिक मतभेद नहीं है और कोई भी नेता पार्टी छोड़कर नहीं जा रहा। सरकार की अस्थिरता को लेकर आधारहीन रिपोर्टों आयी हैं।”उन्होंने कहा कांग्रेस में जारकीहोली बंधु और अन्य नेता पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जा रहे। 

पूर्व मुख्यमंत्री उस रिपोर्ट का जिक्र कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है और किसी भी समय सरकार गिर सकती है। सिद्दारमैया वर्तमान में परिवार और दोस्तों के साथ विदेश गये हुए है। उन्होंने कहा कि यह रिपार्ट सत्यता से परे है। 


 

Tags:    

Similar News