धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं जो आरक्षण को खत्म कर दे: नीतीश
नीतीश कुमार ने संविधान प्रदत आरक्षण की व्यवस्था को लेकर इन दिनों हो रही राजनीति पर आज कड़े शब्दों में कहा कि धरती पर किसी में भी इतनी ताकत नहीं है कि वह आरक्षण को खत्म कर दे।;
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संविधान प्रदत आरक्षण की व्यवस्था को लेकर इन दिनों हो रही राजनीति पर आज कड़े शब्दों में कहा कि धरती पर किसी में भी इतनी ताकत नहीं है कि वह आरक्षण को खत्म कर दे।
कुमार ने डा. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर यहां मौलाना मजहरूल हक सभागार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डा.अम्बेडकर ने कमजोर तबके के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था की है उसे धरती पर ऐसी कोई ताकत नहीं है जो समाप्त कर दे।
यह बिल्कुल ही असंभव बात है। उन्होंने कहा कि अब नयी पीढ़ी के लोगों में भी डा.अम्बेडकर के प्रति आकर्षण पैदा हुआ है यह अच्छी बात है ।
मुख्यमंत्री ने कहा ,‘हमलोगों का विचार, गांधी, जननायक कर्पूरी ठाकुर, लोहिया, जेपी और डॉ. अंबेडकर के विचार से प्रभावित रहा है ।
उनके विचारों को धरती पर उतारना पार्टी का संकल्प है।
’ उन्होंने कहा, ‘ हम सत्ता की चिंता नहीं करते लोगों की चिंता करते हैं । सत्ता रहे या जाये बुनियादी उसूलों से कभी समझौता ना किया ना ही करूंगा ।