देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं उन्हें तराशने की जरुरत : पीके. गुप्ता
शारदा विश्वविद्यालय में देश भर के कंपनियों तथा बड़े उद्योग घराने के मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष तथा उच्य अधिकारी एक दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लिया;
ग्रेटर नोएडा। शारदा विश्वविद्यालय में देश भर के कंपनियों तथा बड़े उद्योग घराने के मानव संसाधन विभाग के अध्यक्ष तथा उच्य अधिकारी एक दिवसीय सेमिनार में हिस्सा लिया।
पहली बार मानव संसाधन फेडरेशन ऑफ इंडिया का सेमिनार किसी शिक्षण संस्थान में हो रहा है। ग्रेटर नोएडा के लिए यह गर्व का बात है तथा इसके माध्यम से जिले में स्थित सैकड़ों कॉलेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट में फायदा पहुंचने का उम्मीद है। दो सौ पचास से अधिक डेलीगेटों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। शनिवार को वक्ताओं में अमित नारायण, नेस्ले इंडिया लिमिटेड के दक्षिण एशिया मानव संसाधन प्रमुख, उन्होंने मानव संसाधन के संस्थान के संकट में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कई उदाहरण देकर लोगों को संकट के समय पर मानव संसाधन के भूमिका के बारीकियों पर प्रकाश डाला।
इनके अतिरिक्त सेण्टर फॉर क्रिएटिव लर्निंग के सुनील पूरी, टैलेंट मैनेजमेंट के सुमित सेन इत्यादि ने मानव संसाधन पर अपने विचार प्रकट किए। इसके पहले शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पीके. गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि एक शारदा विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे गौतमबुध नगर जिले के लिए फक्र की बात है की देश के इतने जाने माने मानव संसाधन विशेषज्ञ यहां एकत्रित हुए हैं, उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, उन्हें केवल तराशने की जरुरत है।
निदेशक मंडल के डीएलएन शास्त्री, आरके. वर्मा, विक्रम सिंह को सफल आयोजन के लिए बधाई दिया।