भाजपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं: मंगला
मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंं एक समान विकास कार्य करा रही है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-02-20 14:08 GMT
होडल। मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने कहा है कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों मेंं एक समान विकास कार्य करा रही है।
भाजपा की कथनी करनी में कोई अंतर नहीं है।
मंगला लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित वार्षिकोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मंगला के पधारने पर पार्टी जिला उपाध्यक्ष जगमोहन गोयल, मंडल प्रधान राजकुमार रावत,मंदिर कमेटी के प्रधान अहलचंद बांगा, राधेश्याम कालडा आदि द्वारा स्वागत किया गया।