आतंकवाद को पोषित-पल्लवित करना बंद करने तक बातचीत नहीं : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि जब तक वह आतंकवाद को पोषित और पल्लवित करना बंद नहीं करेगा तब तक उसके साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो सकती;

Update: 2019-09-26 05:28 GMT

न्यूयाॅर्क। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि जब तक वह आतंकवाद को पोषित और पल्लवित करना बंद नहीं करेगा तब तक उसके साथ द्विपक्षीय वार्ता नहीं हो सकती।

डॉ. जयशंकर ने यहां एशिया सोसायटी के एक कार्यक्रम में मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि आज के युग में आतंकवाद उसकी विदेश नीति का हिस्सा नहीं हो सकता। अनुच्छेद 370 को हटाए जाने संबंधी केन्द्र सरकार के फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “ हमारे पास विकल्प थे। हम इससे ज्यादा करते अथवा कुछ अलग करते। हमने कुछ अलग करने का विकल्प चुना।”
इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड भी मौजूद थे। श्री जयशंकर ने कहा कि अनुच्छेद 370 अस्थायी तौर पर था। इस पर श्री रुड ने प्रतिक्रिया दी कि क्या अस्थायी का मतलब 70 साल तक इस बनाये रखना था।

श्री जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान ने राज्य में आतंंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अनुच्छेद 370 का दुरुपयोग किया।
उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छे 370 को केन्द्र सरकार ने हटा दिया जिसके बाद पाकिस्तान के साथ पहले से ही तनावपूर्ण रिश्तों में और तल्खी आ गई। उसने कश्मीर मुद्दे को विश्व के कई मंचों पर लाने का प्रयास किया लेकिन हमेशा उसे मुंह की ही खानी पड़ी। भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया कि आतंकवाद के रास्ते को छोड़ने तक पड़ोसी देश के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं हो सकती।

Full View

Tags:    

Similar News