कवर्धा में भारी बारिश की आशंका

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी;

Update: 2019-09-10 15:57 GMT

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले सहित प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग की जानकारी गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने जिले के प्रमुख नदी-नालों के किनारे गांव और पर्वत-पहाड़ों में निवास करने वाले परिवारों को मौसम साफ होने तक सावधानी बरतने की अपील की है।

कलेक्टर श्री शरण ने जिले के मैकल पर्वत श्रृंखला से प्रवाहित होने वाली तीन प्रमुख नदियों सकरी, आगर और हाफ नदी और उनके अन्य सहायक नदियों में बाढ़ की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों से कहा कि दुर्गम पहाडिय़ों में निवासरत बैगा बसाहट वाले गांवों में मुनादी कराकर नदी-नालों और पहाड़ों के ऊपरी हिस्सों से दूर करने के लिए कहा जाए। उन्होंने अधिकारियों को बाढ़ के हालात और स्थिति पर नजर रखने के भी निर्देश दिए।
 

Full View

Tags:    

Similar News