फिर लगा मंहगाई का झटका, घरेलू सिलेंडर 1000 के पार पहुंचा तो कमर्शियल सिलेंडर के भी बढ़े दाम

रसोई में खाना बनाना एक बार फिर महंगा हो गया है। एक बड़ा मशहूर फिल्मी गीत है, 'सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है;

Update: 2022-05-19 09:05 GMT

नई दिल्ली। रसोई में खाना बनाना एक बार फिर महंगा हो गया है। एक बड़ा मशहूर फिल्मी गीत है, 'सखी सैंया तो खूब ही कमात है, महंगाई डायन खाए जात है।' इन दिनों लोगों के मन में उस गीत के बोल बार-बार आ रहे होंगे। महंगाई ने लोगों को इस कदर रुला रखा है, जिसका कोई जवाब ही नहीं है।


एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है। गुरुवार को रसोई गैस की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। यही नहीं, घरेलू गैस के साथ-साथ कमर्शियल गैस के दाम में भी बढ़ाए गए हैं।

आज यानी 19 मई को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। वहीं कमर्शियल गैस सिलेंडर में 8 रुपये का इजाफा किया गया है। रसोई गैर की कीमतों में इजाफे के बाद अब घरेलू सिलेंडर की कीमत देश में लगभग सभी जगहों पर प्रति सिलेंडर 1 हजार रुपए के पार पहुंच गई है।

 

Full View

Tags:    

Similar News