मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर करीब डेढ़ लाख रुपये की चोरी
बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के गोल सड़क चौक के समीप आज शाम अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर एक लाख 62 हजार रुपये चोरी कर लिए
By : एजेंसी
Update: 2019-11-07 00:59 GMT
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के गोल सड़क चौक के समीप आज शाम अपराधियों ने एक मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ कर एक लाख 62 हजार रुपये चोरी कर लिए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि घोघा थाना क्षेत्र के सिमरो गांव निवासी और किराना दुकानदार शेखर मंडल यूको बैक की घोघा शाखा से रुपये की निकासी कर चौक के पास मोटरसाइकिल रोक कर एक दुकान में मोबाइल खरीदने पहुंचा। इसी दौरान अपराधियों ने मोटरसाइकिल की डिक्की तोड़ दी और उसमें रखे रुपये लेकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि दुकानदार के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की छानबीन की जा रही है।