पटाखे फेंकने से मना करने पर युवक को चाकू मारकर किया घायल

राजस्थान में भीलवाडा जिले के हमीरगढ थाना क्षेत्र में स्वरूपगंज में पटाखे फैंकने से मना करने से खफा कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार किये, जिससे वह घायल हो गया;

Update: 2022-10-25 16:41 GMT

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाडा जिले के हमीरगढ थाना क्षेत्र में स्वरूपगंज में पटाखे फैंकने से मना करने से खफा कुछ लोगों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ तीन वार किये, जिससे वह घायल हो गया।

हमले में घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वरुपगंज निवासी दुर्गाशंकर सुथार 22 ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बताया कि दीपावली की रात आठ बजे गांव में कुछ लोग, इधर-उधर बाम्ब (पटाखे) फैंक रहे थे। हम, उन्हें समझाने गये, लेकिन वो नहीं समझे और उन्होंने दुर्गाशंकर पर चाकू से वार कर दिया। सात-आठ टांके आये।

दुर्गाशंकर ने कहा कि वे इन हमलावरों को नाम से नहीं, शक्ल से जानता है। उसे उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान में भर्ती करवाया गया। उधर, दीपावली की खुशियों के बीच चाकूबाजी की इस घटना से ग्रामीण सहम उठे। हमीरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News