सरिये से उलटे लटके मिला युवक का शव
राजधानी जयपुर के जगदम्बा काॅलाेनी में आज सवेरे मकान की छत पर लगे सरिये से उलटे लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी;
जयपुर| राजधानी जयपुर के जगदम्बा काॅलाेनी में आज सवेरे मकान की छत पर लगे सरिये से उलटे लटके एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर अस्पताल में रखवाया है।
पुलिस के अनुसार मृतक युवक अतुल यादव सवाई मानसिंह कालेज से नर्सिंग कर रहा था। वह कल रात पड़ोस के मकान की दूसरी मंजिल पर सोया था और वह देर रात छत से नीचे गिर गया और दूसरे मकान की पहली मंजिल की छत पर लगे सरिए में उसकी टांग अटक गई और उसका सिर दीवार से टकरा गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी ।
मकान की छत पर लगे सरिए से शव लटका देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार अतुल दो दिन पूर्व ही अपनी मौसी के पास आया था और रात को उसने अपनी मौसी के लड़के व दोस्त के साथ शराब पार्टी की और मकान की दूसरी मंजिल पर सो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।