सिगरेट लाने से इंकार करने पर युवक ने नाबालिग को गोली मारी
उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी इलाके में सिगरेट लाने से इंकार करने पर एक युवक ने नाबालिग बच्चे को गोली मार दी;
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद जिले के थाना मसूरी इलाके में सिगरेट लाने से इंकार करने पर एक युवक ने नाबालिग बच्चे को गोली मार दी। नाबालिग बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना मसूरी के रास्ता इलाके में वार्ड नंबर तीन में ताज मुहम्मद अपने परिवार के साथ रहता है। ताज मुहम्मद का आठ साल का बेटा जुनैद दूसरी कक्षा का छात्र है। पीड़ित परिवार ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला काले ने बच्चे को बुलाया और बाजार से सिगरेट लाने को कहा। बच्चे ने सिगरेट लेने से इंकार कर दिया। इस पर काले को गुस्सा आ गया और उसने तमंचा निकालकर बच्चे को गोली मार दी। बच्चे की आंख में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से बच्चे को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भेज दिया गया। इस मामले में पीड़ित परिजनों ने पड़ोसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान लोगों ने इस मामले में सिगरेट नहीं लाने और सेल्फी के दौरान गोली चलने की बातें सामने आ रही हैं। उधर पीड़ित का जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहां के चिकित्सकोंं ने उसकी हालत गंभीर बताई है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि जुनैद काफी हंसमुख लड़का है और सभी के साथ घुल मिलकर रहता है। आरोपी काले फेरी लगाकर कबाड़ी का काम करता है जिसे बच्चा मामा बुलाता है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।