बाहुबली-कटप्पा की जंग और मोहब्बत की गवाह है ये दुनिया

देश और दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर स्कूल के अवकाश की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करने में जुट गए हैं;

Update: 2017-04-29 10:55 GMT

समर कार्निवाल में नए रंग में दिखेगी रामोजी फिल्मसिटी 

नई दिल्ली। देश और दुनिया के पर्यटन के नक्शे पर स्कूल के अवकाश की तैयारियां जोरों पर हैं और सभी पर्यटन स्थल पर्यटकों को आकर्षित करने में जुट गए हैं। वहीं हैदराबाद स्थित दुनिया की विशाल फिल्मसिटी में शुमार रामोजी फिल्म सिटी में भी समर कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। करीबन 53 दिनों तक चलने वाले इस जश्न में देश-विदेश के कई नामी सितारे पहुंचेंगे तो वहीं बाहुबली-2 फिल्म का सेट भी यहां आकर्षण का केंद्र होंगा। 

कार्निवाल में गर्मी के कारण तापमान पर्यटकों को असुविधा न हो, इसका खास ध्यान रखा गया है और कार्निवाल में लाइव शो, मनोरंजक कार्यक्रम विशेष तौर पर आयेाजित किए जाएंगे। 
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल इस फिल्मसिटी ''बाहुबली‘‘ के सेट, शानदार गार्डन्स, फव्वारे सहित कई सुंदर लोकेशन्स पर्यटकों को आकर्षित करती हैं। 
फिल्मसिटी में शाहरूख खान और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस, दिलवाले और सलमान खान की जय हो सहित कई फिल्मों में जहां शूटिंग हुई है वहीं गोलमाल सीरिज की फिल्म का सेट भी यहां देखा जा सकता है।  

फिल्मी दुनिया के साथ साथ स्वप्नलोक की तरह तैयार किए गए कई अनूठे शो बच्चों को अपनी ओर खींचते हैं तो वहीं बॉलीवुड के गीतों पर आधारित डांस शो, गेम्स, फन राइड्स, डीजे और रंगबिरंगी कार्निवाल लाइट्स को इस वर्ष विशेष तौर पर संवारा जा रहा है। 

इस दौरान निकलने वाली कार्निवाल परेड डिज्नीलैंड की याद ताजा करती है तो वहीं मसखरे, जादूगर, करतबबाजों के हुनर भी दिखाई देते हैं। 
फिल्मसिटी की विशेषता यह है कि यहां भीतर ठहरने और खाने-पीने की आरामदायक व्यवस्था है और यहां अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरूख खान, रितिक रोशन, सलमान खान, गोविंदा, दीपिका पादुकोन, अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित दक्षिण भारत के सुपर स्टार रजनीकांत, ममूटी, कमल हासन, चिरंजीवी सहित कई निर्माता निर्देश भी ठहर चुके हैं। 
तारा, सितारा नाम से बने होटल के अलावा बजट होटल भी पर्यटकों की जेब के अनुसार मौजूद हैं। फिल्मों के अलावा धारावाहिकों की लगातार शूटिंग के कलाकार यहां आसानी से दिखाई देते हैं।
 

Tags:    

Similar News