वचनपत्र में दिए गए वचनों को पूरा किया जाएगा : कमलनाथ

मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दल के नेता कमलनाथ ने आज कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय जारी वचनपत्र में जो भी वचन दिए हैं;

Update: 2018-12-14 02:51 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने जा रही कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक दल के नेता कमलनाथ ने आज कहा कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के समय जारी वचनपत्र में जो भी वचन दिए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा। 

श्री कमलनाथ ने देर रात यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेता चुने जाने के बाद संवाददाताओं से चर्चा के दौरान यह भी भरोसा दिलाया कि मध्यप्रदेश अब सुरक्षित रहेगा। श्री कमलनाथ ने उन्हें नेता चुने जाने पर कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व, पार्टी विधायकों और मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वे उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। 

इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक ए के एंटाेनी, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे। 

Full View

Tags:    

Similar News