महिला कल्याण विभाग द्वारा चिकित्सालय में 61 कन्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आज महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में 61 कन्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सिकंदराबाद की अध्यक्षता में किया गया;
बुलंदशहर। आज महिला कल्याण विभाग बुलंदशहर द्वारा संयुक्त चिकित्सालय सिकंदराबाद में 61 कन्या का जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सिकंदराबाद की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अथिति गणों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया,कार्यक्रम में माननीय विधायक ,भाजपा वरिष्ठ नेता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रतिनिधि डॉ किंजल, डॉक्टर दिव्या शर्मा, जय प्रकाश यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन रुचिका देवी महिला कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया, जन्मोत्सव कार्यक्रम 61 नवजात बालिकाओं का मनाया गया, जिसमे माननीय जनप्रतिनिधियों एवम अधिकारी गणों द्वारा नवजात बच्चियों के हाथ से केक काट कर जन्म दिवस मनाया गया। सभी नवजात बालिकाओं को हिमालय बेबी केयर किट और मिठाई वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान महिला डॉक्टर द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विचार व्यक्त किए गए, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक कविता द्वारा अपने विचार रखे गए। विधायक द्वारा बेटियों को प्रोत्साहन करते हुए अपने विचार रखे तथा सभी परिवारों को बधाई दी। जय प्रकाश यादव जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बेटियो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर , वन स्टॉप सेंटर, जिला बाल संरक्षण इकाई,महिला शक्ति केंद्र से समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।