बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटी जीपी बाइक रेस कराने का रास्ता हो गया साफ
बाइक रेस से दस साल बाद बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर लौटेगी रौनक;
ग्रेटर नोएडा। दुनिया में फीफा के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखने जाने वाला ग्रांड प्रिक्स मोटरसाइकिल रेस मोटी जीपी का आयोजन यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) में होने का रास्ता साफ हो गया है। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण प्राधिकरण की पहल पर मोटो जीपी प्रबंधन और जेपी समूह के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बन गई है।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को बाइक रेस के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी मोटो जीपी प्रबंधन की होगी। मोटी जीपी रेस का आयोजन करने वाली भारतीय कंपनी फेयरस्ट्रीट स्पोट्र्स के आपरेटिंग सीईओ पुष्कर नाथ श्रीवास्तव यमुना प्राधिकरण के सीईओ डाक्टर अरूणवीर सिंह से मिलकर आयोजन को लेकर चर्चा।
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र में बने बुद्ध इंटरनेट सर्किट में मोटो जीपी रेस होनी है। रेस का आयोजन 22 से 24 सितंबर को बीआईसी में होनी है। इसके लिए स्पेनिश कंपनी द्रोण स्पोट‘र्स व भारतीय कंपनी फेयरस्ट्रीट स्पोट‘र्स के बीच करार हो चुका है। गत माह यमुना प्राधिकरण के पास एक पत्र आया था। इसमें कहा गया था कि बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को ठीक कराया जाए ताकि वहां पर बाइक रेस हो सके।
बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट को बाइक रेस के लिए दुरुस्त करने में करीब 40 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह पैसा कौन खर्च करेगा, इस पर स्थिति साफ नहीं थी। इसके बाद फेयर स्ट्रीट स्पोट‘र्स और यमुना प्राधिकरण के बीच बैठक हुई।
बाद में जेपी समूह के साथ भी बैठक हुई। बैठक में तय हुआ कि बुद्ध इंटरनेशनल को बाइक रेस के लिए मोटो जीपी प्रबंधन ठीक कराएगा। इस पर आने वाला खर्च भी वही वहन करेगा। अभी बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट यमुना प्राधिकरण के पास है। अगर जेपी पैसा जमा करता है तो वह उसके पास चला जाएगा। इसकी टिकट की बुकिंग भी आयोजनकर्ता करेंगे।
इसमें होने वाले लाभ में हिस्सेदारी देनी होगी। यह हिस्सेदारी जल्द तय हो जाएगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में एक साल में तीन रेस कराने की तैयारी है। मोटो जीपी बाइक रेस के कैलेंडर में बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट का नाम दर्ज हो गया है।
दस साल बाद बुद्ध इंटरनेषनल सर्किट में लौटेगी रौनक
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र के बुद्ध इंटरनेषनल सर्किट में दस साल बाद रौनक लौटने वाली है। दस साल पहले बीआईसी में अंतिम फार्मूला वन रेस हुआ था। इसके बाद बीसीआई को फार्मूला वन रेस का आयोजन नहीं मिल पाया। मोटी जीपी रेस का आयोजन अब भारत में पहली बार यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण क्षेत्र में होने जा रहा है। बाइक रेस होने से एक बार वैष्विक स्तर पर ग्रेटर नोएडा उभर कर सामने आएगा। बाइक रेस से यमुना के साथ नोएडा-ग्रेटर नोएडा में निवेष व रोजगार का एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म मिल जाएगा। माना जाता है है कि जहां पर भी मोटी जीपी रेस होता है वहां का जीडीपी 4.9 बढ़ जाता है।