पीड़िता को पुलिस को फोन करना चाहिए था : तेलंगाना गृहमंत्री
तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने शुक्रवार को कहा कि पीड़िता वेटनरी डॉक्टर को मदद के लिए अपनी बहन के बजाय पुलिस को फोन करना चाहिए था;
हैदराबाद। तेलंगाना के गृहमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने शुक्रवार को कहा कि पीड़िता वेटनरी डॉक्टर को मदद के लिए अपनी बहन के बजाय पुलिस को फोन करना चाहिए था। हैदराबाद के बाहरी इलाके में बुधवार रात पशु चिकित्सक युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
घटना को दुभाग्यपूर्ण बताते हुए मंत्री ने कहा कि युवती को चाहिए था कि वह बहन की बजाय पुलिस को फोन कर बचाने के लिए कहती। मंत्री ने कहा कि यदि कोई मदद के लिए 100 नंबर पर पुलिस को बुलाता है, तो वह तीन मिनट में पहुंच जाती है।
गौरतलब है कि शहर के बाहरी इलाके शमशाबाद में आउटर रिंग रोड पर बुधवार रात स्कूटी से जा रही पशु चिकित्सक युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई और उसके शव को करीब 25 किलोमीटर दूर शादनगर के पास एक पुलिया के नीचे पेट्रोल से जलाने का प्रयास किया गया। उसका क्षत-विक्षत अधजला शव बरामद हुआ है।