मुकदमा वापस न लेने पर उठा ले गए पीड़ित की बेटी
दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब पीड़ित ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसकी पुत्री को उठा ले गए;
मेरठ। दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के बाद जब पीड़ित ने मुकदमा वापस नहीं लिया तो उसकी पुत्री को उठा ले गए। गुरूवार को पीड़ित पक्ष ने एसएसपी से मिलकर बेटी की बरामदगी की गुहार लगाई। मुंडाली थानाक्षेत्र के गांव राछौती निवासी जगपाल पुत्र प्रकाश चंद ने बताया कि 26 अगस्त 2019 को उसने गांव के कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा वापस करने के लिए उसे लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। पीड़ित का कहना है कि इस बीच पुलिस ने भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है।
जिसके चलते मंगलवार की देर रात्रि तीन बजे प्रमोद, रोताभ, रामनिवास, अमित व अज्ञात लोग उसकी पुत्री को जबरदस्ती उठाकर ले गए।
पीड़ित ने इसकी शिकायत सौ नम्बर पर करके पुलिस को जानकारी दी। अभी तक पुलिस उसकी बेटी की बरामदगी नहीं कर सकी है। जिस कारण उसे डर है कि कही उसकी पुत्री के साथ कोई अनहोनी घटना घटित न हो जाए। पीड़ित ने एसएसपी से अपनी पुत्री की बरामदगी और आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।