अमेरिका ने रूस  के 18 लोगों और चार इकाइयों पर प्रतिबंध लगाए

अमेरिका ने रूस के 18 लोगों और चार इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिए;

Update: 2018-12-20 10:59 GMT

वाशिंगटन । अमेरिका ने रूस के 18 लोगों और चार इकाइयों पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिकी वित्त विभाग ने बयान जारी कर कहा कि रूस द्वारा लगातार अंतर्राष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन करने पर प्रतिक्रियास्वरूप ये प्रतिबंध लगाए गए हैं।

बयान के मुताबिक, इन 18 लोगों में से 15 रूस के मुख्य खुफिया निदेशालय (जीआरयू) के सदस्य हैं, जिन पर अमेरिका ने 2016 राष्ट्रपति चुनाव में साइबर हमलों के जरिए हस्तक्षेप करने और ब्रिटेन में पूर्व जासूस की हत्या के प्रयास का आरोप लगाय है। 

अमेरिका ने रूस की चार कंपनियों और दुनियाभर में राजनीतिक और चुनावी प्रणालियों में रूस के हस्तक्षेप के प्रयासों से संबद्ध कई लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं।

इन प्रतिबंधों के तहत इन लोगों और इनकी कंपनियों के साथ अमेरिका के किसी तरह के व्यापार और लेन-देन पर रोक है।

वित्त विभाग के मुताबिक, ट्रंप प्रशासन अब तक रूस के 272 लोगों और इकाइयों पर प्रतिबंध लगा चुका है।
 

Tags:    

Similar News