वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम का हुआ ऐलान, विकेटकीपर बने रिषभ पंत

 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये आज अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी;

Update: 2018-10-11 13:59 GMT

हैदराबाद।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये आज अपनी 12 सदस्यीय टीम घोषित कर दी लेकिन मयंक अग्रवाल को टेस्ट पदार्पण का मौका एक बार फिर नहीं मिल सका जबकि रिषभ पंत को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी दी गयी है।

Team India for the 2nd Test against Windies at Hyderabad 🇮🇳 #INDvWI pic.twitter.com/QMgNm6jf4Q

— BCCI (@BCCI) October 11, 2018


 

मयंक के भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच हैदराबाद में शुक्रवार से शुरू होने जा रहे दूसरे मैच में पदार्पण की उम्मीद थी लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया है। अंतिम एकादश में राजकोट टेस्ट की टीम के अलावा शार्दुल ठाकुर को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गयी है।

भारतीय टेस्ट टीम में पिछले लंबे समय से जगह पाने के लिये प्रयास कर रहे मयंक को एक बार फिर नज़रअंदाज़ किया गया है। हैदराबाद टेस्ट से पूर्व हुये अभ्यास सत्र में हालांकि सलामी बल्लेबाज़ ने हिस्सा लिया था जिसके बाद उनके 

एकादश में खेलने की भी उम्मीद जताई जा रही थी। हालांकि एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने 12 सदस्यीय टीम में उन्हें पदार्पण का मौका नहीं दिया है जबकि खराब फार्म से गुज़र रहे लोकेश राहुल फिर से बल्लेबाज़ी क्रम का हिस्सा हैं।

 

Tags:    

Similar News