अच्छे दिन' की बात अब एक 'डरावने सपने' की तरह साबित हुई, खड़गे का केंद्र सरकार पर हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2014 के चुनावी वादों की याद दिलाते हुए सरकार पर तंज कसा। इसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 7 प्वाइंट गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल कैसा रहा;

Update: 2025-05-26 14:05 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने 2014 के चुनावी वादों की याद दिलाते हुए सरकार पर तंज कसा। इसके साथ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने 7 प्वाइंट गिनाते हुए बताया कि मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल कैसा रहा।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा कि 11 सालों में मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की कि 'अच्छे दिन' की बात अब एक 'डरावने सपने' की तरह साबित हुई। 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में युवा, किसान, महिलाओं, अर्थव्यवस्था और विदेश नीति का भी जिक्र करते हुए केंद्र को भी निशाने पर लिया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''26 मई 2014, 11 सालों में बड़े-बड़े 'वादों' को खोखले 'दावों' में बदलकर मोदी सरकार ने देश की ऐसी दुर्दशा की, कि 'अच्छे दिन' की बात अब एक 'डरावने सपने' की तरह साबित हुई।''

उन्होंने आगे लिखा, ''युवाओं से सालाना दो करोड़ नौकरियों का वादा किया, लेकिन असलियत में करोड़ों नौकरियां गायब हैं। किसानों की आय दोगुनी करने का वादा, लेकिन उन्हें रबर बुलेट खाने पड़ी। महिला आरक्षण पर शर्तें लागू, सुरक्षा तार-तार हुई। कमजोर वर्ग- एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों पर भयावह अत्याचार, और हिस्सेदारी खत्म हो गई।''

मल्लिकार्जुन खड़गे ने अर्थव्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि महंगाई की पराकाष्ठा, बेरोजगारी की बाढ़, खपत ठप्प, 'मेक इन इंडिया' फ्लॉप रहा और असमानता चरम पर है।

विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने लिखा, ''वादा था 'विश्वगुरु' बनने का, हर देश से संबंध बिगाड़ दिए। लोकतंत्र- हर स्तंभ पर आरएसएस का हमला, ईडी/सीबीआई का दुरुपयोग, संस्थानों की स्वायत्तता उजाड़ दी। 140 करोड़ जनता का हर तबका परेशान, 11 सालों में ऐसा रहा कमल का निशान।''

Full View

Tags:    

Similar News