पीजी दिवस पर विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर लिया हिस्सा

आईटीएस.डेण्टल कॉलेज में एमडीएस.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने पीजी दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ. अनमोल एस. काल्हा ने किया।;

Update: 2017-02-06 17:51 GMT

ग्रेटर नोएडा। आईटीएस.डेण्टल कॉलेज में एमडीएस.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने पीजी दिवस का आयोजन हुआ। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन निदेशक डॉ. अनमोल एस. काल्हा ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत आहूजा तथा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकों सहित संस्थान के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर डॉ. अनमोल एस. काल्हा ने एम. डीएस. के छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि एमडीएस. के छात्रों को जटिल पाठ्यक्रम और मरीजों के साथ व्यस्तता के कारण समय नही मिल पाता है जिससे उनके अन्दर छिपी अन्य प्रतिभाएं धीरे-धीरे विलुप्त हो जाती है, इस प्रकार के कार्यक्रम से उन्हे अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है तथा उनका मानसिक तनाव भी कम होता है।

इस अवसर पर पूरे दिन खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। खेलकूद में पीजी. के छात्रों एवं शिक्षकों के बीच में क्रिकेट एवं वॉलीबॉल मैच खेला गया जिसमें पीजी. के छात्रों ने बाजी मारी।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. पुनीत आहूजा ने पीजी. के छात्रों ओर शिक्षकों के बीच हुए मैच की सराहना करते हुए कहा कि इससे छात्रों और शिक्षकों को एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है तथा टीम के रूप में काम करने में मदद मिलती है।

Tags:    

Similar News