केजरीवाल के धरने पर हाईकोर्ट ने की सख्त टिप्पणी, कहा- किसने धरना देने की अनुमति दी?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाई है;

Update: 2018-06-18 14:36 GMT

नई दिल्ली।   दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को आज दिल्ली हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है।  उपराज्यपाल के आवास पर पिछले सात दिनों से धरने पर बैठे केजरीवाल पर दिल्ली हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है।

कोर्ट ने पूछा है, सीएम केजरीवाल को किसने उपराज्यपाल के कार्यालय में धरना देने की अनुमति दी?

कोर्ट ने केजरीवाल से पूछा कि क्या उन्होने उपराज्यपाल से इसकी अनुमति ली है?  क्या एलजी ऑफिस में बैठने के लिए एलजी की इजाजत ले ली गई है।

आपको बता दें कि केजरीवाल और उनके सहयोगियों के एलजी हाउस में चल रहे धरने के ख़िलाफ़ एक जनहित याचिका पर दिल्ली हाइकोर्ट ने आज सुनवाई की। जनहित याचिका में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और मंत्री हड़ताल नहीं कर सकते क्योंकि वो संवैधानिक पदों पर होते हैं। इसलिए हड़ताल को असंवैधानिक और ग़ैरक़ानूनी क़रार दिया जाए।

Full View

Tags:    

Similar News