पत्रकार की हत्या करने वाला छठा नामजद भी हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई पत्रकार और उसके छोटे भाई की हत्या के मामले में नामजद छठा अभियुक्त भी पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-24 20:15 GMT
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हुई पत्रकार और उसके छोटे भाई की हत्या के मामले में नामजद छठा अभियुक्त भी पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने आज कहा कि 18 अगस्त को पत्रकार आशीष एवं उसके छोटे भाई आशुतोष की हत्या करने वाले बाल अपचारी को मुजफ्फरनगर में जानसठ क्षेत्र के ग्राम कव्वाल स्थित उसके रिश्तेदार प्रवीण के घर से गिरफ्तार किया है।
उन्होने कहा कि प्रवीण को भी पनाह देने के जुर्म मे सहारनपुर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले पांच लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।