सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था का हो गया बंटाधार : कांग्रेस
कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की लचर हालत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उन्हें नोटबंदी के दौरान मारे गए लाेगों के परिजनों, बेेरोजगारी और गृहणियों के नुकसान का जवाब देना चाहिए;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था की लचर हालत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए आज कहा कि उन्हें नोटबंदी के दौरान मारे गए लाेगों के परिजनों, बेेरोजगारी और गृहणियों के नुकसान का जवाब देना चाहिए।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला और प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि श्री मोदी के तमाम वादे झूठे साबित हुए हैं।
प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण आर्थिक विकास दर 9.2 प्रतिशत से घटकर 5.7 प्रतिशत रह गयी है। इसके फलस्वरुप में तीन लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था का बंटाधार हो गया है।
नोटबंदी का काले धन से नहीं सरोकार नहीं था। इससे 99 प्रतिशत मुद्रा बैंकों में आ गयी। सरकार का कालाधन लाने का वादा झूठा साबित हो गया है। किसानों, मजदूरों और समाज के निचले वर्ग के लोगों को बेहद तकलीफों से गुजरना पड़ा है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी है। यह पूरी तरह से ‘जुमलेबाज़ सरकार’ है।
श्री शर्मा ने कहा कि नोटबंदी का दौरान बदहाली थी जिसके कारण भारतीय रिजर्व बैंक को 128 बार नियमों बदलाव करना पड़ा। लोगों को बैंकों के सामने लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ा।
भारी कठिनाईयों के कारण लगभग 150 लोगों की मौत हो गयी। देश के 125 करोड़ इनकी मौत की जिम्मेदारी तय करना चाहते हैं।
उन्होेंने कहा कि नोटबंदी के दौरान छोटे उद्योग क्षेत्र में 3.72 करोड़ से ज्यादा नौकरियों समाप्त हो गयी। इसके अलावा नोटबंदी के कारण छोटे कारोबारियों का रोजगार समाप्त हो गया। करोड़ों गृहणियों की जीवन भर की आय खत्म हाे गयी।