2 अगस्त से शुरू होगा पंजाब विधानसभा का सत्र
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट में बुधवार को निर्णय किया कि विधानसभा का अगला सत्र दो से छह अगस्त तक आयोजित किया जाएगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-24 18:27 GMT
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब कैबिनेट में बुधवार को निर्णय किया कि विधानसभा का अगला सत्र दो से छह अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि सत्र दोपहर बाद दो अगस्त को दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि के साथ शुरू होगा, जबकि विधायी कार्य पांच व छह अगस्त को किए जाएंगे।
सदन को विधायी कार्यो के पूरा होने के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा।