'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' की पटकथा एक्शन से भरपूर
स्टंट कलाकार ग्रेग पावेल ने बताया कि 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' में काम करना मजेदार और चुनौतीपूर्ण रहा;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-25 15:38 GMT
लॉस एंजेलिस। स्टंट कलाकार ग्रेग पावेल ने बताया कि 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' में काम करना मजेदार और चुनौतीपूर्ण रहा। पावेल ने कहा, "फिल्म की पटकथा मारधाड़ से भरपूर थी और कई स्टंट मेरे लिए काफी रोमांचक थे।"
उन्होंने कहा, "सबसे बड़ी चुनौती थी कि कहानी में कई स्टंट सीन थे। हमें हर मारधाड़ वाले दृश्यों को अलग और मजेदार तरीके से करना पड़ा।"
टॉम ओकॉनर द्वारा लिखित और पैट्रिक ह्यूजेस द्वारा निर्देशित 'द हिटमैन्स बॉडीगार्ड' शुक्रवार को रिलीज होगी। यह भारत में एमवीपी एंटरटेंमेंट द्वारा लाई जा रही है। फिल्म में रेयान रेनॉल्ड्स, सलमा हाएक और सैम्यूल एल. जैक्सन जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।