छात्रा ने कीटनाशक का सेवन कर की आत्महत्या

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजन गांव में एक नाबालिग छात्रा ने प्रेमी की कथित बेवफाई और प्रताड़ना से आजिज आकर आत्महत्या कर ली है;

Update: 2019-07-24 06:11 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव थाना क्षेत्र के अंजन गांव में एक नाबालिग छात्रा ने प्रेमी की कथित बेवफाई और प्रताड़ना से आजिज आकर आत्महत्या कर ली है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार अंजनगांव की 17 वर्ष की छात्रा सपना धनगर ने 21 जुलाई को कीटनाशक का सेवन कर लिया था जिसकी कल रात्रि जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। सपना के माता पिता व भाई ने उसके सुसाइड नोट के आधार पर आरोप लगाया कि अनिल ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और शादी से इंकार कर दिया। सुसाइड नोट में अनिल तथा उसकी मां गिरिजा बाई पर उसे प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार फिलहाल सपना के परिजनों के कथन नहीं लिए जा सके हैं और जांच के मुताबिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

Full View

Tags:    

Similar News