जिस स्कूल में KCR पढ़े हैं वो कांग्रेस ने बनाया है -राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर हमला करते हुए शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि इन्हेोंने कुछ नहीं किया.;

Update: 2023-11-17 18:33 GMT

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेयर राव (केसीआर) पर हमला करते हुए शुक्रवार (17 नवंबर) को कहा कि इन्हेोंने कुछ नहीं किया. हमने इतना काम किया कि आप जिस स्कूल में पढ़ते हैं वो हमारा ही बनाया हुआ है. KCR ने तेलंगाना की जनता से कालेश्वरम प्रोजेक्ट के लिए 1 लाख करोड़ रुपए लिए हैं। लेकिन कालेश्वरम प्रोजेक्ट के डैम में क्रैक आ चुका है, दीवार टूटी हुई है, पिलर गिर रहे हैं, क्योंकि वहां पर भष्ट्राचार है। यह तेलंगाना में भ्रष्टाचार का चिह्न है।

Tags:    

Similar News