दि‍ल्ली में निर्माणाधीन इमारत की छत गिरी, एक मजदूर की मौत और दो घायल

 उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्वरूप नगर में आज  निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी

Update: 2018-10-01 16:06 GMT

नयी दिल्ली।  उत्तर-पूर्वी दिल्ली के स्वरूप नगर में आज निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से एक मजदूर की मौत हो गयी।

पुलिस और दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि मलबे से तीन घायल लोगों को निकाला गया है। इमारत ढहने से घायल हुई 24 साल की सीमा का अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हालांकि वह फरार है।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग ने कई घंटों की मशक्कत के बाद मलबे में फंसे तीनों मजदूरों को निकाल लिया है।

दमकल विभाग के अनुसार इमारत गिरने की सूचना दोपहर एक बजकर 12 मिनट पर मिली उसके बाद छह दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। 

गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इलाके में पिछले कुछ दिनों में इमारत गिरने की यह तीसरी घटना है।

Full View

Tags:    

Similar News