हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा : धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पटना में हैं। नौबतपुर के तरेत मठ में उनकी प्रतिदिन हनुमंत कथा चल रही है;

Update: 2023-05-17 07:40 GMT

पटना। बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार के पटना में हैं। नौबतपुर के तरेत मठ में उनकी प्रतिदिन हनुमंत कथा चल रही है। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को श्रद्धालुओं में उत्साह को देखते हुए कहा कि उनका हिंदू राष्ट्र का संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा है।

पांच दिनों तक चलने वाले इस कथा कार्यक्रम के चौथे दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनका संकल्प बिहार से पूरा होता दिख रहा।

बागेश्वर धाम सरकार ने कहा कि बिहार की आबादी करीब 12 से 13 करोड़ है। यदि सिर्फ 5 करोड़ लोग ही अपने मस्तक पर तिलक लगाकर निकले और अपने घरों पर धर्म ध्वज लगा लें तो भारत हिंदू राष्ट्र बनने की तरफ अग्रसर हो जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आपके घर के बाहर धर्म ध्वज रहेगा तो हनुमान जी स्वयं आपकी रक्षा करेंगे।

उन्होंने लोगों से अपनी संस्कृति बचाने का आह्वान करते हुए कहा कि मैं तो प्राण दांव पर लगाकर तुम्हे जगाने आया हूं। उन्होंने कहा कि जब तक तुमलोग जग नहीं जाओगे, तब तक हम तुझे जगाते ही रहूंगा।

उन्होंने कहा कि रामचरितमानस का पाठ, मस्तक पर तिलक और घर के बाहर ध्वज हर एक सनातनी को लगाना चाहिए। अगली बार वह जब भी बिहार कथा करने आए तो बिहार राममय नजर आए।

उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News